बिग ब्रेकिंग: जनता कर्फ्यू के अगले 3 दिन तक छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें रहेगी बंद… भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान…

0
138

रायपुर 21 मार्च, 2020। देशभर में कोरोनावायरस को लेकर बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं इसी कड़ी में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में 3 दिनों के लिए शराब दुकानें बंद करने का ऐलान किया है। कोरोना से बढ़े खतरे के बीच राज्य सरकार ने शराब दुकानों को भी बंद करने का आदेश दिया है। जनता कर्फ्यू लगने के अगले दिन से ही सोमवार से तीन दिनों के लिए शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से लेकर बुधवार तक के लिए ये शराब दुकानें बंद रहेगी। वहीं बार को भी बंद कर दिया जायेगा। इससे पहले मॉल को कुछ शर्तों को खोलने की इजाजत मिली थी, लेकिन अन्य दुकाने होटल, मिठाई दुकान व रेस्टोरेंट सहित कई संस्थानों को बंद कराया गया है।

  • इससे पहले राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की तरफ से पहले ही बाजारों को बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया था।
  • पुलिस की तरफ से अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजारों को बंद कराया जा रहा है।
  • वहीं सोमवार से बुधवार तक राज्य सरकार ने दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।
  • अभी मुख्यमंत्री निवास में एक बड़ी बैठक हो रही है।बैठक में इस बात का निर्देश जारी हो सकती है, कि तीन दिन तक के लिए शराब दुकानों को बंद कर दिया जायेगा।
  • सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक शराब दुकानों को बंद कराया जायेगा।
  • बैठक में अन्य बड़े फैसले भी लिये जा सकते हैं।
  • कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं।