बिग ब्रेकिंग: सीएमएचओ कार्यालय में रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार… ACB की कार्रवाई..

0
131

जांजगीर-चांपा 18 मार्च, 2020। बिलासपुर एसीबी की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दबिश देकर एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दस्तावेजों के सुधार के लिए 1500 रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसे एसीबी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

  • जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक भरत लाल साहू को 1500 की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है।
  • लिपिक भरत लाल साहू दस्तावेजों में सुधार के नाम पर प्रार्थी से रिश्वत की मांग की थी। जिनकी जानकारी उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।
  • एसीबी की टीम ने जांच के बाद आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया