बिग ब्रेकिंग: भजनपुरा में निर्माणाधीन कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग गिरी, 4 छात्रों समेत 5 लोगों की मौत, 13 छात्रों को किया गया रेस्क्यू.. देखिए वीडियो..

0
133

नई दिल्ली 25 जनवरी, 2020। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन कोचिंग सेंटर की इमारत ढह गई। इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा था। हादसे के बाद के बाद 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से चार छात्रों समेत पांच की मौत हो गई। वहीं, तीन छात्रों के अब भी इमारत के मलबे में दबे होने की आशंका है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने एक अधिकारी ने बताया कि भजनपुरा इलाके में इमारत ढहने से चार छात्रों समेत पांच की मौत हो गई।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख ने बताया कि कम से कम 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन छात्र अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई हैं। हादसे में हुए नुकसान की जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

कुछ ही देर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है।