BIG BREAKING : रायपुर एम्स का कोविड-19 लैब बंद, काफी संख्या में लोग हुए संक्रमित..

0
151

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना की जीवनदायिनी एम्स की कोविड-19 की जांच करने वाली लैब को तीन दिन के लिए बंद किया गया है। यह आज से रविवार तक के लिए बंद की गई है। यह निर्णय केवल इसलिए हुआ है क्योंकि छह माह से टेस्टिंग जारी थी और जो “विस्तृत सफ़ाई” होनी चाहिए, उसका तक समय नहीं मिल पा रहा था।

AIIMS डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने कहा –लगातार छ महिने बिना रुके लगातार टेस्ट करते रहे हैं, लैब की विस्तृत सफ़ाई भी होना अनिवार्य है, चुंकि टेस्ट प्राथमिकता था इसलिए रोज हजार से बारह सौ टेस्ट होते रहे हैं। ऐसे वायरस के लिए लैब की सफ़ाई बेहद जरुरी है..तीन दिन का ब्रेक इसलिए लिया गया है”