बिग ब्रेकिंग: लॉ की टॉपर छात्रा अचानक हुई गायब… कल राष्ट्रपति से मिलने वाला है गोल्ड मेडल… परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका… मचा हड़कंप…

0
95

बिलासपुर 1 मार्च, 2020। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी की 25 वर्षीय मेधावी छात्रा लापता हो गयी है। उसे सोमवार को राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मैडल दिया जाना था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन गायब छात्रा के परिजन सोशल मीडिया में लगातार उसकी पहचान शेयर कर उसके लौटने या देखें जाने पर परिजनों को बताए जाने की अपील कर रहे हैं। लॉ की इस टॉपर को सोमवार को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल मिलना था।

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वरी राव मराठा (25), d/o कृष्णा राव मराठा, निवासी बिलासपुर शनिवार शाम से लापता है।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रपति के हाथों छात्रा गोल्डमेडल से नवाजा जाना था।
छात्रा शनिवार को दीक्षांत समारोह के रिहर्सल के बाद घर लौटते वक्त लापता हो गयी है।
परिजनों ने सोशल मीडिया साइट्स पर ट्वीट और पोस्ट कर लोगो से मदद मांगी है।
पुलिस के अनुसार, गुमशुदा छात्रा बीते कुछ दिनों से परेशान थी।
पुलिस ने अपहरण की आशंका से इनकार करते हुए कहा है कि अबतक की जांच में ऐसी कोई बात पता नहीं चली है।