बिग ब्रेकिंग: आज रात देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… लॉकडाउन को लेकर हो सकता है बड़ा एलान…

0
66

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने कल कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन के हालात की समीक्षा की थी। इस दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन का समय इस महीने के आखिर तक बढ़ाने की मांग उठाई थी।

चर्चा है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन को लेकर नई घोषणा कर सकते हैं। आशंका जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ा सकते हैं। जानकार बताते हैं कि लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रधानमंत्री लोगों में ज्यादा छूट देने की घोषणा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मजदूरों के पलायन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं।प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्रियों से साथ लंबी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को मुख्‍यमंत्रियों से अपने राज्‍यों में लॉकडाउन के बारे में अपने विचार 15 मई तक साझा करने को कहा था। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से राज्‍यों से लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट देने से जुड़ी परेशानियों से निपटने के तौर-तरीकों की प्लानिंग साझा करने की भी बात कही थी।