बिग ब्रेकिंग: सीएम के डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर इनकम टैक्स की Raid… IT विभाग के एक दर्जन से ज्यादा अफसर कर रहे हैं जांच…

0
167

रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन शुक्रवार को भी लगातार जारी है। इसमें नया नाम अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेकेट्री सौम्या चौरसिया का भी जुड़ गया है। सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। पांच गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।

चौरसिया के सूर्या रेसीडेंसी निवास पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, घर का दरवाजा अंदर से बंद है। परिवार के सदस्यों के अंदर होने की सूचना मिल रही है। फिलहाल, अधिकारियों की टीम आवास परिसर में ही है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ (CRPF) की टीम और स्थानीय पुलिस (Police) मौके पर मौजूद है। माना जा रहा है कि कुछ और अधिकारियों का नाम भी जल्द सामने आ सकता है।

इनकम टैक्स विभाग की टीम ने करीब दोपहर में उनके भिलाई स्थित उनके बंगले पर छापा मारा। वहीं जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकाने पर छापा मारा गया है।

सेंट्रल आईटी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर से शुरू हुई कार्रवाई भिलाई से रायगढ़, बिलासपुर और अब जगदलपुर तक फैल गई है। रायपुर मेयर एजाज ढेबर के बाद अब सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पर्सनल सेकेट्री सौम्या चौरसिया का सामने आया है। इनकम टैक्स की टीम ने भिलाई स्थित सूर्या रेसिडेंसी में छापा मारा है।

दोपहर में सूर्या रेसीडेंसी स्थित ए-21 में जांच टीम पहुंची। लोकल पुलिस भी पहुंच गई है। फिलहाल दरवाजा बंद कर दिया गया है। अंदर कार्रवाई जारी है। अब तक कितना क्या-कुछ मिला है? इस संबंध में कोई भी जानकारी बाहर नहीं आई है। इस बीच खबर आ रही है कि विजय भाटिया और अनूप बंसल के यहां भी दबिश दी है। ये दोनों भी सरकार के काफी करीबी माने जाते हैं। वहीं जगदलपुर में भी आयकर टीम ने एक कारोबारी और डॉक्टर के ठिकानों पर दबिश दी है। वहां भी कार्यवाही चल रही है।

रायपुर मेयर एजाज ढेबर, सहित अन्य कारोबारियों पर कार्रवाई जारी

इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई 24 घंटे से भी ज्यादा समय से रायपुर मेयर एजाज ढेबर, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा के बंगले पर जारी है। बताया जा रहा है कि महापौर ढेबर के लैपटॉप, कैरेटो मीटर और नोट गिनने की मशीन सहित अन्य चीजों की जांच की जा रही है। वहीं भिलाई में एपी त्रिपाठी के बंगले से काफी सामान जब्त किया गया है। कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जिन्हें टीम अपने साथ ले गई है।