बिग ब्रेकिंग: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मिली जान से मारने की धमकी.. विधानसभा में उठा मुद्दा..

0
97

27 नवंबर 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ के तेजतर्रा और कद्दावर नेताओं एवं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी मिली है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधायक अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी देने के मामले को विधायक शिवरतन शर्मा ने सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे सीनियर मेंबर अजय चंद्राकर को जान से मारने की धमकी मिली है। दरअसल मंगलवार देर रात किसी अज्ञात शख्स ने फोन कॉल पर उन्हें धमकी दी। अजय चंद्राकर को मिली इस धमकी को शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में दिए एक बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

इधर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि विधायक जनहित के मुद्दे को ना उठाए तो कहा जाए। इस तरह के मामले आने लगेंगे तो हम कहां जाएंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि सदस्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गृह मंत्री सदन में इस विषय पर जवाब देंगे।

मालूम हो कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन अजय चंद्राकर ने सदन में जमकर विपक्ष पर हमला किया था। उन्होंने सदन में कहा था कि कांग्रेस विकलांग मानसिकता वाला है। इस बयान के बाद अब अजय चंद्राकर को धमकी मिली है। वहीं बुधवार को विधानसभा के तीसरे दिन विपक्ष ने इस मसले को सदन में उठाया जिस पर जमकर हंगामा हुआ।