भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, हाईस्पीड ट्रेनों में लगेंगे सिर्फ ऐसी कोच…

0
81

भारतीय रेलवे ने 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चलने वाली हाईस्‍पीड ट्रेनों में से नॉन एसी कोच को हटाकर सिर्फ एसी बोगियां लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यह भी कहा है कि 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में पहले की तरह गैर एसी कोच चलते रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे यात्रियों को ज्यादा आराम, सुविधा और कम वक्त उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए अपने ट्रैक्‍स की क्षमता में विस्तार कर रहा है। भारतीय रेलवे का कहना है कि 130 किलोमीटर प्रति घंटा से रफ्तार से अधिक चलने वाली ट्रेनों में एसी कोच लगाना तकनीकी तौर पर जरूरी होता है। आगे कहा, हवा और मौसम के कारकों को देखते हुए निश्चित प्रकार के कोच ही हाई स्पीड में चलाए जा सकते हैं।

बताया जा रहा है कि रेलवे अपने रेल नेटवर्क को हाई स्‍पीड क्षमता में अपग्रेड करने के लिए योजना पर कार्य कर रहा है। स्वर्णिम चतुर्भुज और डियागोनल्स (Diagonals) ट्रैक पर 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेनें चलाने पर काम चल रहा है। रेलवे ने यह भी है कि इसका ये मतलब नहीं है कि सभी ट्रेनों के नॉन-एसी कोच को एसी कोच में बदला जा रहा है।

भारतीय रेलवे का दावा है कि इन मॉडिफाइड एसी कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को बहुत अधिक पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। यात्रा के दौरान इन ट्रेनों में यात्रियों को ज्यादा सुविधा और आराम मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यात्री अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच जाएंगे। फिलहाल, दिल्ली-कोलकाता और दिल्ली-मुंबई रूट पर ट्रेनों को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने की दिशा में काम चल रहा है।