बड़ी खबर: स्कूल के लिए निकले 4 छात्र गायब.. स्कूल मैनेजमेंट ने दी परिजनों को सूचना.. पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज..

0
100

रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित भारत माता स्कूल के 4 छात्र गायब हो गए हैं। चारों छात्र मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन स्कूल नहीं पहुंचे. बताया जा रहा है कि प्रबंधन ने परिजनों को फोन कर अवगत कराया है। सभी छात्र की उम्र 14 से 15 साल की बताई जा रही है।आमानाका थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज हो गई है। पुलिस छात्रों की तलाश में जुट गई है।

आमानाका टीआई भरत बरेठ के मुताबिक, भारत माता स्कूल में पढ़ने वाले चार बच्चे मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे लेकिन स्कूल नही पहुंचे..बच्चों के स्कूल नहीं पहुचने पर स्कूल प्रबंधन ने परिजनों से इसकी सूचना दी है। जिसके बाद परिजनों ने बच्चों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने नाबालिग होने की वजह से अपहरण का मामला दर्ज कर सभी बच्चों की तलाश शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर दिखा की चारों बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म तक स्कूल के पास आए हैं लेकिन स्कूल के अंदर नहीं गए और मुख्य मार्ग की तरफ जाकर गायब हो गए।सीसीटीवी फुटेज में चारों घुमते नजर आए हैं। पुलिस बच्चों की सर्चिंग तेज कर दी है।लापता बच्चो में 2 भाई बहन है और सभी की उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। पुलिस ने स्कूल में साथ पढ़ने वाले बच्चों से भी पूछताछ की तो पता चला की वो सभी आपस में कही दूर घुमने जाने की बात करते थे।
फिलहाल बच्चे नहीं मिलने से उनके परिजन काफी परेशान हैं और देर रात तक घरों में रतजगा जैसा माहौल है और बस बच्चों के आने के इंतजार में घरों के दरवाजे खोलकर रात गुजार रहे हैं।