बड़ी खबर: IPS केसी अग्रवाल को बड़ी राहत, भूपेश बघेल की सरकार ने ज्वाइनिंग के लिए जारी किया आर्डर, अगले माह मिल सकता है प्रमोशन

0
73

10 जनवरी 2019, रायपुर। जन्मदिन पर IPS केसी अग्रवाल को बड़ा तोहफा मिला है। भारत सरकार द्वारा फोर्सली रिटायर किए गए पुलिस उप महानिरीक्षक केसी अग्रवाल के लिए राहत भरी खबर है। बर्खास्तगी रद्द होने के बाद अग्रवाल ने आज पुलिस मुख्यालय में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इसके पहले बुधवार को राज्य शासन ने उनकी पुनः ज्वाईनिंग का आदेश जारी किया था।

केसी अग्रवाल को बीते 5 अगस्त 2017 को सेवा से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी। अग्रवाल ने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर की इस कार्रवाई को कैट में चुनौती दी थी। कैट ने केसी अग्रवाल की अनिवार्य सेवानिवृति के आदेश को रद्द कर दिया था। लेकिन अग्रवाल के लिए उस वक्त मुश्किल खड़ी करते हुए कैट के फैसले को भारत सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी। लेकिन हाईकोर्ट से भी अग्रवाल को जीत मिली और कोर्ट ने कैट के आदेश को यथावत रखा। बावजूद केसी अग्रवाल की ज्वाइनिंग को लेकर भारत सरकार की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दायर की।

हाइकोर्ट ने इसपर तल्ख तेवर दिखाते हुए MHA के सिकरेट्री को तलब कर लिया। हरकत में आये MHA ने तत्काल केसी अग्रवाल की ज्वाइनिंग की अनुशंसा कर दी, जिसके बाद राज्य सरकार ने केसी अग्रवाल की ज्वाइनिंग का आदेश जारी कर दिया। अब अगले महीने IG भी हो जायेंगे प्रमोट।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here