बड़ी खबर : कोरोना के नए मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट..

0
97

रायपुर। कोरोना के मामले में छत्तीसगढ़ की हालत दिनोंदिन बत्तर होते जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट ने सब की टेंशन को बढ़ा दिया। कोरोना के नए मरीजों के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर बना हुआ है, सबसे ज्यादा कोरोना केस 27,918 महाराष्ट्र में सामने आए हैं, उसके बाद छत्तीसगढ़ में बीते दिन कोरोना के 3108 नए केस आए थे। वहीं 24 घंटे में कोराना से मौत के मामले में भी छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर है, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 35 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना के 84.73 प्रतिशत मिले नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 8 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के 84.73 प्रतिशत नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जिन राज्यों में कोरोना के नए मामलों में तेजी आई है वे राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं। इनमें सबसे ऊपर महाराष्ट्र है जहां पिछले 24 घंटे में 27 हजार 918 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं।

मौतों के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मौत के 82.20 प्रतिशत मामले छह राज्यों में हैं। सबसे ज्यादा मौतों के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 139 लोगों की जान गई है। इसके बाद पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल हैं