बड़ी खबर: नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा.. तारीख का ऐलान.. 21 को वोटिंग तो 24 को रिजल्ट.. 151 नगरीय निकायों में होनी है चुनाव..

0
101

25 नवंबर 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 30 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। तथा उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी..06 दिसंबर तक नामांकन फार्म भरे जायेंगे..09 दिसंबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे।

मतदान एक ही चरण में 21 दिसंबर को पूरे प्रदेश में होगा..वहीं 24 दिसंबर को मतगणना होगी..उसी शाम प्रत्याशियों के रिजल्ट भी घोषित हों जाएंगे..बता दें कि प्रदेश में कुल 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका, 103 नगर पंचायत और 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होगी।