बड़ी खबर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लापता हुई छात्रा का मिला सुराग… परिजनों और प्रशासन ने ली राहत की सांस… कल राष्ट्रपति गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मान…

0
104

बिलासपुर। गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की टॉपर छात्रा रामेश्वरी राव मराठा के सकुशल की खबर है। उसने अपने परिजनों को जल्द लौट आने का आश्वासन दिया है। छात्रा के मिलने की खबर से परिजनों और प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

आपको बता दें, कि गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह सोमवार को है, जिसमे राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हैं। इसी कार्यक्रम के लिए शनिवार को गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसमें लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे रामेश्वरी ने परिजनों को अपने घर वापस लौटने की सूचना देते हुए बताया, कि वह अभी नेहरू चौक में ही और जल्द ही घर पहुंच जाएगी, लेकिन वह घर नही पहुंची, तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

खबर के फैलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी यहां तक कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी जिले के बिलासपुर एसपी से फोन पर चर्चा कर लापता छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने का आदेश दिया था, इस बीच कुछ समय पहले राहत भरी खबर आई, जब लापता छात्रा ने अपने परिजनों से बात की। बताया जा रहा है, कि छात्रा ट्रेन में है, उसने जल्द ही बिलासपुर लौटने की बात कही है। अब देखना होता है, कि छात्रा दीक्षांत समारोह के तय समय पर बिलासपुर पहुंच पाती है या नहीं।