बड़ी खबर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर…सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी….

0
152

जम्मू कश्मीर, 07 अगस्त 2021। बडगाम के मोचवा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। उसके बाद से एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है। घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का आपरेशन जारी है।

दोनों ओर से हुई गोलीबारी

खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा मोचवा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी इलाके में छिपे आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अब दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

आतंकवादियों के एक समूह की तलाश जारी

राजौरी जिले में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा था, “ये तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह है, जिनमें से दो विदेशी आतंकवादी हैं। हमें लगता है कि वे कश्मीर से इस ओर आए हैं।” सिंह ने बताया कि सुरक्षा बल जिले के वन क्षेत्र में पिछले एक महीने से आतंकवादियों के एक समूह की तलाश कर रहे थे। हमें इस संबंध में थानामंडी से जानकारी मिली और वन क्षेत्र में आतंकवादियों तक पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा अभियान की निगरानी कर रही हैं।