बड़ी खबर: झीरम घाटी हत्याकांड की NIA जांच को लेकर बिलासपुर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अगली सुनवाई 24 को, कांग्रेस नेताओं की याचिका मंजूर..

0
94

02 सितंबर 2019, रायपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने झीरम घाटी हत्याकांड की एनआईए जांच को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई। झीरम घाटी हत्याकांड की जांच कर रही आयोग ने सोमवार को प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेता दौलत रोहड़ा की याचिका मंजूर कर ली है। दौलत रोहड़ा ने जांच में अहम तथ्यों और साजिशों की जानकारी को शामिल करने के लिए जांच आयोग के समक्ष याचिका लगाई थी।

मामले की अगली सुनवाई 24 सितंबर को भीमा मंडावी को लेकर लगाई गई याचिका के साथ होगी। झीरम हत्या कांड के मामले में प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस नेता दौलत रोहड़ा और विवेक बाजपेयी ने NIA की जांच पर जताया संदेह जताते हुए जांच को अधूरा बताया है। हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं की याचिका मंजूर की।

बता दें 25 मई 2013 को झीरमघाटी हत्याकांड में 30 से ज्यादा लोगों की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में तत्कालीन सरकार ने 2016 में सीबीआई जांच की मांग की थी, जिससे केंद्र सरकार ने इंकार कर दिया था। तत्कालीन सरकार ने इसकी जानकारी विपक्ष नहीं दी, इसका खुलासा नई सरकार बनने के बाद हुआ।