बड़ी खबर : CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश, 11 शव बरामद….

0
569

कुन्नूर, 08 दिसम्बर 2021। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जब यह हादसा हुआ, उस दौरान CDS बिपिन रावत के अलावा उनकी पत्नी और सेना के अन्य अधिकारी भी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे। हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे। अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुछ देर में संसद में हादसे को लेकर बयान जारी करेंगे। हादसे के फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दुर्घटना से जुड़ी जानकारी दी गई।

कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं है Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह कोई आम हेलिकॉप्टर नहीं था। वो Mi-17V-5 हेलिकॉप्टर था, जिसे सैन्य इस्तेमाल के लिहाज काफी उन्नत माना जाता है। जिसका इस्तेमाल ट्रूप और आर्म्स ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, एस्कॉर्ट, पेट्रोलिंग और सर्च-एंड-रेस्क्यू (SAR) मिशन के लिए भी किया जाता है। भारत में कई वीवीआईपी इसका इस्तेमाल करते हैं।

हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

हेलिकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस, बीजेपी समेत विभिन्न दलों के नेता दुख जता रहे हैं। कांग्रेस के केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा, ”हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य लोगों की सुरक्षित होने की उम्मीद है। जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए प्रार्थना करता हूं।”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं। रक्षा मंत्री दिल्ली में स्थित सरकारी आवास पर बुधवार दोपहर को पहुंचे। कुछ देर के बाद राजनाथ सिंह तमिलनाडु में हुए हादसे को लेकर संसद में बयान जारी करेंगे। इस बयान में वे सीडीएस और हेलिकॉप्टर से जुड़ी अहम जानकारी देशवासियों को मुहैया करवाएंगे।