बड़ी खबर : लखीमपुर खीरी मामले ने पकड़ा तूल : लखनऊ एयरपोर्ट पर सीएम बघेल को रोके जाने से मचा बवाल, धरने पर बैठे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल….

0
405

लखनऊ, 05 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे लखीमपुर में नहीं जा रहा हूं, धारा 144 वहां लगी है मैं लखनऊ के लिए आया हूं। वहीं जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें आदेश का हवाला दिया तो वे फर्श पर बैठ गए। उत्‍तर प्रदेश सरकार के मना करने के बावजूद भी सीएम भूपेश बघेल लखीमुपर में किसानों से मिलने जा रहे थे।

वहीं इससे पहले मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कहा कि मैं लखनऊ के लिए निकल चुका हूं। किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा। उन्‍होंने कहा कि (लखीरपुर खीरी) के दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता उसी राज्य (उत्तर प्रदेश) में ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ मना रहे हैं, जहां न्याय से इनकार किया गया है। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं।

लखीमपुर खीरी में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत मामले में लगातार कांग्रेस आक्रामक है। रविवार को बवाल के बाद ही प्रियंका गांधी देर रात लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में ही उन्हें रोककर सीतापुर हाउस अरेस्ट कर दिया गया था। सरकार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए सभी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया। लगातार प्रियंका गांधी के हमले के बाद मंगलवार को उनकी आधिकारिक गिरफ्तारी दिखाई गई और जिस गेस्ट हाउस में उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है उसे ही अस्थाई जेल बना दिया गया।