पट्‌टा नवीनीकरण की आस लगाए बैठे परिवारों के लिए राहत की बड़ी खबर…सरकार ने सभी निकायों से मांगी लिस्ट, दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा हितग्राही…सरकार ने दिया है ये आदेश..

0
148

18 मई 2019 भिलाई। राज्य सरकार पट्टा नवीनीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकार ने सभी निकायों से पट्टा नवीनीकरण के संबंध में जानकारी मांगी है। इस संबंध में 17 मई को ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव एचआर दुबे ने एक निर्देश जारी किया। जिसके मुताबिक, नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों पट्टाधृति अधिकारों प्रदाय किया जाना अधिनियम के तहत विभिन्न चरणों में निकाय क्षेत्र के अंतर्गत वितरित पट्‌टों की जानकारी है।

ऑर्डर में सभी निगमों के आयुक्त, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के सीएमओ से कहा है कि, निकाय क्षेत्रांतर्गत वितरित पट्‌टों के संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग (कलेक्टर कार्यालय) से सत्यापन की कार्रवाई कर संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं।  

जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले में  32161 स्थाई पट्टा 1984 में दिया गया। 26705 स्थाई पट्टा 1998 में दिया गया। इसमें 1259 अस्थाई पट्टा भी दिया गया। इसी प्रकार 4445 स्थाई पट्टे का वितरण 2002-03 में किया गया। 785 अस्थाई पट्टे थे।64255 पट्टे अब तक बांटे गए हैं। इसमें 63311 स्थाई पट्टे और 2044 अस्थाई पट्टे है। 27952 पट्‌टों का नवीनीकरण करना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here