बड़ी खबर: निजी और सरकारी कार्यालयों को 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की मिली अनुमति, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

0
108

अहमदाबाद। कोरोना के घटते मामलों के बीच गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला ​लिया है। सरकार ने अब निजी-सरकारी सभी कार्यालयों में 100% कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति प्रदान कर दी है। ये आदेश 7 जून से प्रभावी होंगे। आज जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने इसकी जानकारी दी।

  • राज्य सरकार ने सभी तरह के दुकानों से लगी पाबंदियों को हटा दिया है।
  • कोरोना के अनलॉक की प्रक्रिया में आज गुजरात सरकार ने एक और राहत दी है।
  • गुजरात सूचना विभाग के अनुसार 7 जून से सभी निजी और सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की छूट दी है।
  • इसे लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। इस दौरान सख्ती से कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा।