छत्तीसगढ़ शिक्षक नियुक्ति को लेकर बड़ी खबर, रिजल्ट लिस्ट की वैधता फिर 6 माह बढ़ायी गयी, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश….

0
276

रायपुर, 6 दिसंबर 2021। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। व्यापम ने परीक्षा के बाद शिक्षक भर्ती परिणाम जारी किया था, लेकिन उसके तुरंत बाद कोरोना संक्रमण का दौर शुरू हो गया, जिसकी वजह से 1.9.2020 को राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैलिडिटी 1 साल के लिए बढ़ा दी थी। राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैलिडिटी 6 महीने और बढ़ा दी है। कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद राज्य सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की और करीब 7 हजार से ज्यादा शिक्षकों को नियुक्ति दे दी, लेकिन इसी बीच भर्ती प्रक्रिया को लेकर हाईकोर्ट में एक अभ्यर्थी ने याचिका दायर कर दी।

याचिका की वजह से नियुक्ति पर रोक लग गयी।

हाईकोर्ट की याचिका की वजह से फिलहाल नियुक्ति आदेश जारी होने में कुछ महीने का और वक्त लगेगा, लिहाजा राज्य सरकार ने रिजल्ट लिस्ट की वैधता को 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया है। इस बाबत राज्य सरकार ने निर्देश भी जारी कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि एतद् द्वारा इस विभाग के पत्र क्रमांक आर नं. 1103/2019/20-दो दिनांक 09.03.2019 के अनुक्रम में लोक शिक्षण संचालनालय, छ.ग. के पत्र क्रमांक /स्था /विज्ञापन / सीधी भर्ती / 2019/422-PA, दिनांक 09.03.2019 के द्वारा व्याख्याता शिक्षक एवं सहायक शिक्षक संवर्ग के 14580 पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञान जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन की कडिका 6(3) में यह उल्लेख है कि “व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल लिस्ट परीक्षाफल जारी होने के दिनांक से एक वर्ष तक वैध होगी।”

कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है।

इसलिए इस विशेष परिस्थिति को ध्यान हुए राज्य शासन एतद् द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची की एक वर्ष की वृद्धि की गई थी। वर्तमान में प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाये जाने के आदेश प्रभावशील होने के कारण उक्त आदेश जारी किये जाने में लगभग 6 माह का अतिरिक्त समय संभावित है। इसलिए इस विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन, एतद्द्वारा व्यापम से प्राप्त परीक्षाफल सूची के वैधता में पुनः 6 माह की वृद्धि करता है।