बड़ी खबर: भिलाई से अलग होगा रिसाली, मेयर देवेंद्र की काउंसिल ने लगाई मुहर, 40 वार्डों वाला बनेगा नया निगम…

0
288

26 अगस्त, 2019 भिलाई। नगर निगम भिलाई से रिसाली के 12 वार्ड अलग होंगे। इसके लिए मेयर इन काउंसिल ने मुहर लगा दी है। मेयर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता वाली एमआईसी की बैठक सोमवार सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई। जो एक घंटे तक चली। बैठक में सबसे पहला प्रस्ताव रिसाली को निगम बनाने का था। इसके लिए एमआईसी सदस्यों ने एकमत होकर रिसाली को निगम बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। इसकी पुष्टि एमआईसी मेंबर नरेश कोठारी और केशव बंछोर ने की है। गौरतलब है कि रिसाली 40 वार्डों वाला निगम बनेगा। इसमें अभी रिसाली जोन के 12 वार्ड आएंगे। साथ ही एक से दो गांवों को शामिल किया जाएगा। पहले चर्चा थी कि रिसाली निगम में उतई नगर पंचायत को शामिल किया जाएगा।  लेकिन उतई के बगैर ही रिसाली अलग से निगम बनने की स्थिति में है। इसके लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ऐलान किया था। तब से कार्रवाई शुरू हुई थी। तत्कालीन निगम आयुक्त एसके सुंदरानी ने फिजिब्लिटी रिपोर्ट तैयार की थी।