बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में जल्द खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय ने बयान जारी कर दिए संकेत…

0
121

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब स्कूल जल्द खुल सकते हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूल खुलने के संकेत दिए हैं। मंत्री ने अपने बयान में कहा कि 16 जून के बाद स्कूल खोलने पर विचार कर सकते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि नया शिक्षण सत्र 16 जून से शरू हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की कोशिश रहेगी कि स्कूल खोला जाए।

  • फिलहाल कोरोना संक्रमण पर भी ध्यान दिया जाएगा। अगर आगे भी संक्रमण के मामले कम रहे तो इस स्थिति में स्कूल खोले जाएंगे।
  • संभावित तीसरी लहर को देखते हुए फिलहाल बड़ी कक्षाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।