बड़ी खबर : राजधानी रायपुर के इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित….जारी हुआ आदेश

0
591

रायपुर 25 जुलाई 2021। राजधानी रायपुर में कोरोना की थमती रफ्तार के बीच बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 और 8 के अंतर्गत दो से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जिला प्रशासन की ओर से संबंधित इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में अपर कलेक्टर रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है। जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की सीमाएं निर्धारित कर दी हैं। कंटेनमेंट जोन में सहायता के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 अंतर्गत मेडीहेल्थ हॉस्पिटल कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में 2 से अधिक व जोन क्रमांक 5 सेक्टर 1 डीडीनगर में 2 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। बता दें कि विगत दिनों ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था 2 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर संबंधित इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।