छत्तीसगढ़ का बड़ा गौरव, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वच्छता अवार्ड से करेंगे सम्मानित…..

0
186

छत्तीसगढ़, 20 नवम्बर, 2021। छत्तीसगढ़ को एक बार फिर देश का स्वच्छतम राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है। शनिवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे। नईदिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्य के 67 निकायों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। यह आंकड़ा देश के किसी एक राज्य को मिलने वाला सर्वाधिक है। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों और निकायों को कुल 239 पुरस्कार दिए जाएंगे।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय हर साल देश के सभी शहरों और राज्यों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण का आयोजन करता है।

इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आकलन किया जाता है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का किसी तीसरे के जरिए आकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों व शहरों को पुरस्कृत किया जाता है। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ प्लस प्लस राज्य घोषित किया गया है।