महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ी हलचल.. कांग्रेस ने ऐन मौके पर कर दी ये डिमांड.. इधर संजय राउत का 170+++ का शायराना अंदाज में ट्वीट..

0
72

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलने के बाद उद्धव ठाकरे की आज पहली अग्निपरीक्षा है। उद्धव सरकार आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट करेगी, मगर बहुमत परीक्षण के पहले कांग्रेस ने पेच फंसा दिया है। कांग्रेस ने ऐन मौके पर डिप्टी सीएम की मांग कर दी है। कांग्रेस चाहती है कि राज्य में एनसीपी के अलावा उनकी पार्टी का भी डिप्टी सीएम हो। इस बीच अजित पवार से बीजेपी सांसद ने मुलाकात की है। हालांकि बाद में पवार ने इसे सिर्फ ‘शिष्टाचार मुलाकात’ ही बताया।

महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री होंगे उद्धव

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री बने। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के छह मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसी के साथ सत्ता में ठाकरे परिवार की सीधी भागीदारी की शुरुआत हो गई ।

संजय राउत का ट्वीट.. 170++++

वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करके कहा है कि आज बहुमत दिन.. 170+++++ हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है… जमाने से हम नहीं।

गौरतलब है शनिवार दोपहर 2 बजे महा विकास अगाड़ी मोर्चा सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है और अगर शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मानें तो फ्लोर टेस्ट में महा विकास अघाड़ी मोर्चा 170 से अधिक ट्रस्ट वोट हासिल करेगी। हालांकि तीन दलों वाले महा विकास अघाड़ी मोर्च वाली सरकार के सीटों की संख्या का जोड़ 56+54+44=154 ही बैठता है।

संजय राउत द्वारा ट्वीट के मुताबिक उनके पास 170+ की संख्या है। राउत ने ट्वीट में किन और 16 विधायकों के समर्थन की बात कर रहे हैं यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, क्योंकि उन्होंने ट्वीट में इसका खुलासा नहीं किया है। वैसे, शिवसेना नेतृत्व वाली नवगठित सरकार 154 ट्रस्ट वोट के साथ भ फ्लोर ट्रस्ट जीत जाएगी, लेकिन संजय राउत का ट्वीट दर्शात है कि नवगठित सरकार को फ्लोर टेस्ट से जरूर डर लग रहा है, जिसे सामान्य शब्दों नर्वसनेस बुलाया जाता है।

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी नाम का गठबंधन बनाया है। शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने गुरुवार की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी। ठाकरे के साथ ही छह अन्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो सदस्य शामिल थे।

बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा

शिंदे और देसाई दोनों शिवसेना के वरिष्ठ नेता हैं। वहीं एनसीपी के पाटिल मराठा समुदाय तो भुजबल ओबीसी वर्ग से आते हैं।  जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस कोटे से शपथ लेने वाले थोराट मराठा समुदाय और राउत दलित समुदाय से आते हैं। माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

शिवसेना से तीसरे मुख्यमंत्री

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री और शिवसेना से यह पद संभालने वाले तीसरे व्यक्ति हैं। ठाकरे से पहले मनोहर जोशी और नारायण राणे ने शिवसेना नेता के तौर पर यह जिम्मेदारी संभाली। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का गठन विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के 36 दिन बाद हुआ है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में नाटकीय घटनाक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार उप मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। बाद में दोनों ने इस्तीफा दे दिया। गत बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई थी। 

शपथ ग्रहण में शरद पवार से लेकर मुकेश अंबानी तक मौजूद रहे

शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी प्रमुख शरद पवार एवं पार्टी नेता अजित पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, द्रमुक नेता एमके स्टालिन और कई अन्य नेता मौजूद थे। इसके साथ उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मौजूद था। शपथ ग्रहण में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित नहीं हो सके। उद्धव ठाकरे ने इन तीनों नेताओं को आमंत्रित किया था।