बिहार की 26 सीटों पर कांटे की टक्कर, वोटों का अंतर 1000 से कम

0
149

बिहार में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती लगातार जारी है. मतगणना के ताजा रुझान राज्य में फिर से नीतीश सरकार की वापसी करवाते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फिलहाल रुझान हैं. आपको बता दें कि मतगणना शुरू हुई थी तो महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई. ऐसे ट्विस्ट फिर से भी देखने को मिल सकता है.

ये सीटें बदल सकती हैं समीकरण

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 03:30 बजे के आंकड़े कहते हैं कि बिहार की 3 विधानसभा सीटों पर मार्जिन 200 से कम है. जबकि 10 सीटों पर मार्जिन 500 से कम है. 26 सीटों में मार्जिन 1000 से कम है. वहीं 2000 से कम मार्जिन वाली 46 सीटें हैं. 57 सीटों में मार्जिन 3000 से कम है. इसके अलावा 5000 से कम मार्जिन वाली 90 सीटें हैं.

इस बार देरी से आ सकते हैं चुनाव परिणाम

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक इस बार रुझानों और परिणामों में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या इस बार 72,723 से बढ़ाकर 1,06,515 की गई थी. पोलिंग बूथ में 46.5 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.

एनडीए को रुझानों में सपष्ट बहुमत

बिहार की 243 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक एनडीए 131 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि महागठबंधन ने 102 सीटों पर बढ़त बना रखी है. बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर है. बीजेपी फिलहाल 77 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि आरजेडी दूसरी बड़ी पार्टी है. आरजेडी फिलहाल 65 सीटों पर आगे चल रही है.