बड़ी खबर: भाजपा मुक्त हुआ बस्तर.. चित्रकोट सीट कांग्रेस की झोली में.. राजमन बेंजाम की 17853 वोटों से रिकॉर्ड जीत..

0
108

बस्तर। चित्रकोट उपचुनाव के नतीजे आ गए है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम 17 हजार 853 वोटों के बड़े अंतराल से जीत दर्ज की है। इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को कांग्रेस प्रत्याशी से 62 हजार 50 वोटों के मुकाबले 44 हजार 197 वोट मिले हैं। चित्रकोट उपचुनाव के बाद विधानसभा में अब बीजेपी मुक्त बस्तर हो गया है। बस्तर संभाग की विधानसभा की सभी 12 सीटों पर अब कांग्रेस का कब्जा है। जीत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा ‘दंतेश्वरी माई की जय’ चित्रकोट उपचुनाव।

  • चित्रकोट उपचुनाव के तहत गुरुवार को जगदलपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना हुई।
  • सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरू से ही कांग्रेस प्रत्याशी राजमन वेंजाम को बढ़त रही।
  • बस्तर संभाग में हाल ही में हुए दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा को बड़ी जीत मिली थी।
  • देवती कर्मा ने 11 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी को हराया था।
  • इसके बाद अब चित्रकोट उपचुनाव में भी कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है।