स्टिंग मामले में बुरे फंसे भाजपा सांसद लखनलाल साहू को पार्टी ने भेजा नोटिस.. देना होगा जवाब.. लोकसभा के बाद कार्रवाई के संकेत.. हालांकि बीजेपी अभी बचाव में उतरी..

0
63

05 अप्रैल 2019, बिलासपुर। एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान भाजपा सांसद लखनलाल साहू की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। प्रदेश भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। स्टिंग के बाद गुस्र्वार को राजनादगांव के तत्कालीन सांसद प्रदीप गांधी की चर्चा भी होती रही ।

दिल्ली स्थित सरकारी आवास में सांसद लखनलाल साहू के बड़े-बड़े दावों का एक निजी टीवी चैनल ने प्रसारण किया है। इसमें उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 15 करोड़ खर्च करने का दावा किया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करने से भी नहीं चूके हैं।

लोकसभा चुनाव के समय स्टिंग ऑपरेशन आने के बाद पार्टी के रणनीतिकारों की परेशानी बढ़ने लगी है। फिलहाल पार्टी के रणनीतिकार सांसद साहू के बचाव में सामने आ गए हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सांसद साहू के बचाव में अपनी बातें रखी। हालांकि प्रदेश भाजपा के एक दिग्गज पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के भीतर इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।

चुनाव के बाद कड़ी कार्रवाई के संकेत

फौरीतौर पर सांसद से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस के जवाब के बाद इसका अध्ययन किया जाएगा। कि लोकसभा चुनाव तक स्टिंग प्रकरण को लंबित रखा जाएगा। इसके बाद फाइल खुलेगी और सांसद को खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है।

वही सांसद लखनलाल साहू का कहना है की उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। और इसका पता लगाकर रहेंगे। नोटिस का जवाब भी देने की बात कही । साथ ही इस मामले में अपने आप को पूरी तरह से दोषमुक्त बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here