BJP मेनिफेस्टो: 60 साल की उम्र के बाद छोटे किसानों और दुकानदारों को पेंशन सुविधा देंगे, राम मंदिर का जल्द निर्माण, पढ़िए ‘संकल्प पत्र’ की खास बातें..

0
70

नई दिल्ली 8 अप्रैल,2019। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई दिग्गज नेता इस दौरान बीजेपी के मुख्यालय में मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी ने इस मेनिफेस्टो को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है।

पढ़िए खास बातें..

  • भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने किया पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत, मंच पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद
  • भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया, कुछ ही देर में पीएम मोदी करेंगे संकल्प पत्र जारी
  • भाजपा की सरकार में पांच साल का कार्यकाल विकास को समर्पित रहा, हम 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह
  • नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवाद को जवाब दिया, आज देश का गौरव आसमान छू रहा है: अमित शाह
  • हम देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लेकर आए, पिछले पांच साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ, आज भारत दुनिया में महाशक्ति बनकर उभरा है: अमित शाह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया लोकसभा चुनाव के लिए ‘संकल्प पत्र’, पांच श्रेणियों में बांटा गया संकल्प पत्र
  • संकल्प पत्र में भारत के मन की बात, 6 करोड़ लोगों की राय लेकर तैयार किया गया संकल्प पत्र, यह संकल्प पत्र 130 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है: राजनाथ सिंह
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, संकल्प पत्र में शामिल हमारे सभी वादों के साथ हम एक ‘न्यू इंडिया’ बनाने की दिशा में एक कदम उठा रहे हैं
  • अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हम सभी संभावनाओं पर विचार कर जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण करने का प्रयास करेंगे: राजनाथ सिंह
  • आतंकवाद के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति थी और यह तब तक जारी रहेगी जब तक कि आतंक को पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाता: अमित शाह
  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी, हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी: राजनाथ सिंह
  • 2022 तक हम किसानों की आय दोगुनी करेंगे, एक लाख तक का कर्ज ब्याज मुक्त होगा, जम्मू कश्मीर ने धारा 370 हटाएंगे: राजनाथ सिंह
  • हम 60 साल की उम्र के बाद छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन सुविधा भी देंगे, किसान सम्मान निधि के तहत हम सभी किसानों को 6000 रुपये वार्षिक आय का समर्थन देंगे: राजनाथ सिंह
  • हम किसानों को 1 साल से 5 साल के लिए 0% ब्याज दर पर 1 लाख रुपए का अल्पकालिक नया कृषि ऋण प्रदान करेंगे: राजनाथ सिंह
  • राजनाथ सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद के प्रति पूरी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे।
  • सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी : राजनाथ सिंह
  • राम मंदिर मुद्दे पर सभी संभावनाओं की तलाश करेंगे और चाहेंगे कि जल्द से जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करेंगे- राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here