CM भूपेश की बैठक का भाजपा सांसदों ने किया बहिष्कार, कांग्रेस के तीन सांसद पहुंचे.. मोतीलाल वोरा नदारद.. धान खरीदी के मसले पर बुलाई थी बैठक..

0
75

5 अक्टूबर 2019 रायपुर। धान खरीदी के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों के साथ बैठक बुलाई है। लेकिन बैठक में कांग्रेस के तीन ही सांसद पहुंचे है। जबकि भाजपा सांसदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया है। इधर छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक शुरु हो गई है। बैठक में प्रदेश के 16 में से 3 सांसद ही मौजूद हैं। जो सांसद बैठक में शामिल हुए उनमें कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, बस्तर सांसद दीपक बैज और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोर भी बैठक में नहीं पहुंचे।

सीएम भूपेश ने कहा- सभी को दी गई थी सूचना

भाजपा सांसदों पर झूठ कहने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी को सूचना दी गयी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के कथनी और करनी में ये अंतर नजर आता है। चुनाव के वक्त भाजपा नेताओं ने जो वादे किये थे, उन वादों से अब भाजपा मुकर रही है।

भाजपा सांसदों ने किया बहिष्कार

भाजपा के सांसदों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है। भाजपा सांसदों का कहना है कि उन्हें बैठक की सूचना नहीं मिली है। हालांकि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने सरकार द्वारा बैठक में शामिल होने का पत्र मिलने पर रांची में होने की वजह से उपस्थित नहीं हो पाएंगे। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लोकसभा के 11 और राज्यसभा के 5 सांसद है।

गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल आज तीन रखी है। जिसमें पहली बैठक सांसदों और राज्यसभा सदस्यों के साथ है। दूसरी सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें विभिन्न् राजनीतिक दलों के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाया गया है। तीसरी बैठक किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ होगी।