मणिपुर में गिर सकती है भाजपा की गठबंधन सरकार… डिप्टी सीएम समेत चार मंत्रियों ने दिया इस्तीफा… पढ़ें डिटेल…

0
294

मणिपुर 18जून, 2020। मणिपुर में बीजेपी की गठबंधन सरकार खतरे में आ गई है. बीजेपी के तीन विधायकों ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का हांथ थाम लिया है.
इसके अलावा नेशनल पीपुल्‍स पार्टी (NPP) के चार विधायकों ने मंत्रीपद छोड़ दिया है. साथ ही एक टीएमसी विधायक और एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है।

  • 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में अब सिर्फ बीजेपी को 18 विधायक रह गए है ।
  • साल 2017 में 60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 28 सीटें जीतने के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी
  • जबकि बीजेपी के खाते में 21 सीटें आई थी। लेकिन, बीजेपी बीरेन सिंह के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हो गई।
  • उसे नेशनल पीपुल्स पार्टी , नगा पीपुल्स फ्रंट और लोक जनशक्ति पार्टी ने समर्थन किया था।
  • बीजेपी की गठबंधन सरकार से अब NPP 4, TMC 1 और IND 1 ने समर्थन वापस ले लिया है।
  • बीजेपी के 3 विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी में अपने 18 विधायक रह गए हैं।
  • ऐसे में अब एनपीएफ (4) और एलजेपी (1) को मिलकर बीजेपी 23 विधायकों के समर्थन का दावा कर सकती है।
  • वहीं, कांग्रेस 33 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।