ताम्रध्वज के बयान के बाद भाजपा का ट्वीट- गृहमंत्री हैं क्या प्रदेश में? इधर धरमलाल कौशिक का गृहमंत्री पर तीखा हमला..

0
53

रायपुर 19 फरवरी, 2020। छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। रविवार को प्रदेश भाजपा ने लगातार दो ट्वीट कर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को घेरने की कोशिश की। राजधानी में कारोबारी के अपहरण के कई दिन बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिलने और गृहमंत्री के बयान पर आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री हैं क्या इस प्रदेश में? आपको इसीलिए तो जनता ने चुना है कि आप कह सकें कि सबकी सुरक्षा नहीं कर सकते। दरअसल मीडिया ने जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से इस अपहरण को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के साथ पुलिस को सुरक्षा पर नहीं लगाया जा सकता।

दरअसल, राजधानी में कारोबारी के अपहरण के बाद से अब तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है। हालांकि, गृहमंत्री ने दावा किया कि पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं।

एक अन्य ट्वीट में बीजेपी ने नारायणपुर जिले के रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री को घेरने की कोशिश की है। इसमें पूछा गया है कि वो 5 लाख रोजगार कौन से चश्मे से दिखाई देते हैं जरा बताइए तो। नारायणपुर जिले में तो एक भी रोजगार दिखाई नहीं दे रहा है। जिन युवाओं से बेरोजगार के फॉर्म कांग्रेस ने भरवाए थे वे अब सरकार से अपना हक मांगें।

कौशिक का गृहमंत्री पर तीखा हमला

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजधानी के उद्योगपति प्रवीण सुमानी के अपहरण की गुत्थी सुलझाने में नाकाम राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। ।उन्होंने कहा कि उद्योगपति का अपहरण हुए 12 दिन बीत चुके हैं मगर राज्य का गृह विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कौशिक ने कहा कि यह कानून व्यवस्था की विफलता की अराजकता है नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश में लिखी जा रही नित नए अपराधों की इबारत से यह सवाल उठ रहा है कि प्रदेश में सरकार और गृहमंत्री है या नहीं भी।

कौशिक ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा इस घटना के परिपेक्ष में यह कहे जाने पर भी निराशा साधा है कि हम सब की सुरक्षा नहीं कर सकते। क्या प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को यही सुनने के लिए सत्ता में बिठाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गृहमंत्री का यह कथन प्रदेश सरकार के निकम्मापन को प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है।