भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अपने ही नेताओं को लगाया चूना, सरकारी नौकरी से लेकर ठेकेदारी और गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 35 लाख से ज्यादा की ठगी की, थाने में FIR.. भाजपा नेत्री का संरक्षण मिलने की भी चर्चा..

0
78

भिलाई 17 मई, 2019। भाजयुमाे के भिलाई जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा और उसके भाई प्रदीप मिश्रा पर संगठन के लोगों को ही नौकरी लगवाने, ठेकेदारी और गैस एजेंसी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर रुपए लेकर ठगने का मामला सामने आया है। जामुल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष मिश्रा

कैंप-2 छावनी निवासी गोपाल बिश्ट ने शिकायत की थी कि सुंदर विहार कॉलोनी जामुल निवासी भाजयुमो के संतोष मिश्रा और उसके भाई प्रदीप मिश्रा ने मंडल अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, गुंजन चंद्राकर, अनीश बर्मन, कामता चंद्राकर, पवन बंजारे, मनीष मिश्रा और नंदकिशोर चौबे से ठेकेदारी का लाइसेंस बनवाने व नौकरी लगाने के नाम पर 33 लाख रुपए लिए थे।

आरोपी ने 2015 से 2017 के बीच पीड़ितों से पैसे लिए। उसके बाद से काफी दिनों तक आश्वासन देते रहे फिर फरार हो गए। इसका पता चलने पर पीड़ितों ने आईजी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। जामुल पुलिस ने आराेपियों के खिलाफ गुरुवार को अपराध दर्ज किया।

टीआई धर्मानंद शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने गोपाल बिष्ट से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए। वहीं आरोपी ने खुद को बिलासपुर जोन के अध्यक्ष का करीबी बताकर गुंजन चंद्राकर से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लिॉए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here