छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस को घोषित किया जा सकता है महामारी, स्वास्थ्य विभाग ने मांगी सलाह….

0
127

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच अब ब्लैग फंगस का आतंक भी बढ़ने लगा है। रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिले से नए मामले सामने आ रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार अब ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने को लेकर विचार कर रही है।

  • देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।
  • छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लॉ डिपार्टमेंट से सलाह मांगी है।
  • अब विधि विभाग का जवाब आने के बाद ब्लैक फंगस को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव महामारी घोषित कर सकते हैं।
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 102 ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है और तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।
  • मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है।