छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच ब्लैक फंगस ने दी दस्तक, रायपुर एम्स में भर्ती हुए मरीज..

0
107

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के कहर के बीच ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है। ब्लैक फंगस अब छत्तीसगढ़ मे भी प्रवेश कर चुका है। रायपुर एम्स में 15 ब्लैक फंगल के मरीज भर्ती कराया गये हैं। रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने इसकी पुष्टि है।

रायपुर एम्स में भर्ती किए गए 15 मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर एम्स में भर्ती 15 ब्लैक फंगल के मरीजों में 8 मरीजों की आंखों में फंगल इंफेक्शन है, जबकि बाकी मरीजों शारीर के अन्य अंगों में संक्रमण है, जिनकी जांच की जा रही है।

रोगी की अचानक हो सकती है मौत

आपको बता दें ब्लैक फंगस की चपेट में आने पर सबसे पहले आंख अचानक लाल होगी। आंख में सूजन आ जाएगी। नजर कमजोर पड़ने लगेगी। गंभीर मामलों में रोशनी भी जा सकती है। कोरोना रोगी आंख की लालिमा या सूजन को नजरअंदाज न करें। फंगस धमनियों के जरिए जब मस्तिष्क तक पहुंचेगा, तो रोगी को अचानक लकवा, मिर्गी का दौरा, बेहोशी, सिर में असहनीय दर्द जैसी गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं। कुछ गंभीर मामलों में रोगी की अचानक मौत हो सकती है।