बॉडी बिल्डर चैम्पियन का हाई डोज इंजेक्शन से मौत, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज..

0
116

26 नवंबर 2019 रायपुर। आज कल लोगों में बॉडी बनाने का जुनून सवार है। बॉडी जल्द से जल्द बनाने के लिए महंगे से महंगे जिम जाकर ट्रेनर से ट्रेनिंग ले रहे है और अपने शरीर को नुकासन की परवा ना कर कई तरह -तरह के प्रोटीन व् इंजेकशन का प्रयोग करते है। जिससे भविष्य में इसका साईट इफेक्ट का सामना करना पड़ता है। वहीँ हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर ने रायपुर निवासी संदीप ठाकुर की आखिरकार जान ले ली। 16 दिनों तक संदीप ने जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया, लेकिन वह हार गए। शहर के एक जिम में बॉडी बिल्डर बनने का सपना संजोए संदीप प्रतिदिन ट्रेनर के कहने पर हाई डोज इंजेक्शन और प्रोटीन पाउडर ले रहे थे।
बीते नौ नवंबर को अचानक संदीप की तबीयत बिगड़ी और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वे कोमा में चले गए। इसके बाद वह कोमा से नहीं लौटे और मौत हो गई।

सीएसपी नसर सिद्दिकी का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ 304 गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। इससे पहले पुलिस ने संचालक सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुंबई का सप्लायर निलेश परमार अभी भी फरार है।

  • संदीप दो बार मिस्टर छत्तीसगढ़ और एक बार मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डर चैम्पियन भी रहे।
  • सपना संदीप को तीन माह में बॉडी बिल्डिर चैंपियन बनाने का सपना दिखाया गया था।
  • बॉडी बिल्डर मसल पावर बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लेने से हर्षित इंक्लेव के संदीप ठाकुर की तबियत बिगड़ गई।
  • उसे आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
  • किडनी में परेशानी के साथ उसे दिखाई भी कम देने लगा था।
  • संदीप को हाई डोज की वजह से उसकी नशों में सूजन था और उसे पकड़ने के लिए चार से पांच लोग लगे हुए थे।
  • बॉडी बिल्डिंग संघ ने जताया शोक राजधानी बॉडी बिल्डिंग संघ ने संदीप की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनका कहना है कि संदीप के मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती चाहिए।

जानें क्या था पूरा मामला

9 नवंबर को संदीप को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचा चुका है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे। बेटे की तबीयत बिगड़ने पर पिता ने इस मामले में आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पिता मोहन सिंह ठाकुर के मुताबिक उनके बेटे संदीप सिंह की तबियत इस वजह से बिगड़ी क्योंकि कुछ युवकों ने जानबूझकर उसे नशीले इंजेक्शन और दवाओं का ओवर डोज दे दिया, यह कहकर कि इनके इस्तेमाल से वह बॉडी बिल्डिंग चैंपियन बन जाएगा।

पिता ने इस मामले में बेटे के पूर्व परिचित सुमित राय चौधरी एवं निलेश परमार को आरोपी बताया। इन दोनों ने ही संदीप को जहरीला इंजेक्शन और नशीली दवाएं दीं। आरोपित पिछले तीन महीने से इन दवाओं को शक्तिवर्धक बताकर बिना किसी डॉक्टरी सलाह दे रहे थे। यह दवाएं हमेशा उसके पास जिम वाले बैग में ही रहा करती थीं।