निकाय चुनाव ब्रेकिंग: वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खुला खाता.. भाजपा प्रत्याशी की लापरवाही से रिजेक्ट हुआ नामांकन.. इस निगम वार्ड से कांग्रेस की जीत तय..

0
68

7 दिसंबर 2019जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की शुरुआत से पहले कांग्रेस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भाजपा प्रत्याशी की लापरवाही से जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस का खाता खुल गया है। छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है जब निगम चुनाव में मतदान के पहले ही कांग्रेस का खाता खुल गया है। जगदलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मतदान से पहले ही पार्षद निर्वाचित हो गया है।

प्रतापगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीत तय

प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस वार्ड से महज दो ही प्रत्याशी मैदान में और दोनों ही राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस से उम्मीदवार बनाए गए थे। स्क्रूटनी के दौरान भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा का नामांकन रद्द हो गया है।

भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जगह अपनी माता के नाम का एनओसी दिया

भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन के साथ अपनी जगह अपनी माता के नाम का NOC जमा कर दिया था। जिसकी वजह से निर्वाचन ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया। आपको बता दें नामांकन के साथ ही उम्मीदवार को नगर निगम से भी NOC लेना पड़ता है। लेकिन भाजपा उम्मीदवार ने अपनी जगह अपनी माता के नाम से NOC लेकर जमा कर दिया था। इसके साथ ही इस चुनाव में यह प्रदेश का पहला मामला है, जब कोई उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।