बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने राजनीति में एंट्री को लेकर किया ऐलान, कहा- राजनीति कमाल का क्षेत्र है, करूंगा ज्वाइन..

0
95

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। उन्हें देखने के लिए उनके घर के सामने लोगों का तांता लगा रहता है। सोनू भी इस सब से भागते नहीं बल्कि हर चाहने वाले से मुलाकात करते हैं। उनकी दरियादिली को देख लोग बार-बार उनसे एक सवाल जरूर करते हैं कि क्या वो राजनीति में पैर जमाने वाले हैं? अब तक सोनू सूद इस पर न ही कहते रहे हैं, लेकिन इस बार सोनू सूद ने अलग ही जवाब दिया है।

‘अभी नहीं हूं तैयार’

एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कुछ ऐसा कहा, जिससे अब फैंस को लगने लगा है कि आज नहीं तो कल सोनू राजनीति में आएंगे। वहीं कई लोग मान रहे हैं कि सोनू समाज सेवा कर अभी से राजनीति में अपने पैर जमाने की तैयारी कर चुके हैं। सोनू सूद ने इस मामले पर कहा, राजनीति कमाल का क्षेत्र है। अफसोस है कि लोगों ने इसे रंग दे दिया है। मैं राजनीति के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि एक्टर के तौर पर बहुत कुछ अभी भी करना बाकी है।

छत पर चढ़कर करेंगे ऐलान

सोनू सूद ने इस बातचीत में आगे कहा, ‘मैं अपने हाईवे खुद बनाता हूं। मैंने कभी कोई प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया। मुझे राजनीति से कोई परहेज नहीं है, लेकिन मैं अभी तैयार नहीं हूं। मैं अब भी लोगों की मदद कर रहा हूं। राजनेता बनने के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ती है, मुझे जब ये लगने लगेगा कि मैं तैयार हूं तो रूफ टॉप पर चढ़कर कहूंगा कि हां मैं तैयार हूं राजनीति में आने के लिए।