महाराष्ट्र में उद्धव के सीएम बनने को लेकर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, बोले- अगर उद्धव ठाकरे सीएम बने तो..

0
76

नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे द्वारा सीएम पद की शपथ लेने में अब बस कुछ ही देर बची है। जहां महाराष्ट्र में शिवसेना सीएम बनाए जाएंगे तो वहीं राज्य के डिप्टी सीएम शरद पवार की पार्टी एनसीपी से हो सकते हैं। इसके अलावा तीनों पार्टियों ने बैठक के दौरान कांग्रेस को स्पीकर का पद देने पर भी सहमति जताई है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं और हाल ही में उन्हें लेकर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है। कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में बताया कि अगर उद्धव ठाकरे सीएम बने तो महाराष्ट्र के लोग बहुत भाग्यशाली होंगे।

उद्धव ठाकरे को लेकर आया कमाल आर खान का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अपने ट्वीट में कमाल आर खान ने उद्धव ठाकरे की तारीफों के खूब पुल बांधे, साथ ही यह भी कहा कि वह हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को एक ही नजर से देखते हैं। कमाल आर खान ने ट्वीट में उद्धव ठाकरे को संबोधित करते हुए लिखा, “उद्धव ठाकरे शिवसेना से हैं, लेकिन उनकी सोच काफी नई और मॉडर्न है। वो ही एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने मेरी फिल्म देशद्रोही को मुंबई में रिलीज होने में मेरी मदद की। वो हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को एक नजरों से देखते हैं. अगर वह सीएम बनेंगे तो महाराष्ट्र के लोग काफी भाग्यशाली होंगे।”

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस, तीनों पार्टियां उद्धव ठाकरे की अगुवाई में सरकार बनाने जा रहे हैं। इस सरकार को मजबूत बनाने के लिए तीनों पार्टियों ने रणनीति भी तय कर ली है। बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली इस सरकार में किसान, महिलाएं और युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दे अहम होंगे। तीनों दलों ने मिलकर न्यूनतम साझा कर्यक्रम बनाया है, जिसके तहत किसानों की खराब हालत, बेरोजगारी, नौजवानो के लिये काम और उधोग धंधों की खस्ता हालत को पटरी पर लाना खास है।