सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड की टॉप 15 एक्ट्रेस..

0
94

20 अक्टूबर 2019 मुंबई। आज जब समाज में लड़के और लड़कियों के बीच हर तरह का भेदभाव खत्म हो रहा है। तो यह बॉलीवुड में भी साफ देखा जा सकता है कि जहां कुछ समय पहले फिल्‍म की पहचान केवल हीरो होते थे। लेकिन अब ऐसा नही रहा, जहां एक ओर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को आजकल उनके काम के लिए बहुत सरहाना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर, उन्हें अभिनेताओं से भी ज्‍यादा फीस का ऑफर दिया जा रहा है। दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत तक सभी को आज की डेट में एक फिल्‍म के लिये मोटी फीस का भुगतान किया जा रहा है। यहां ऐसी ही टॉप 15 हाईएस्ट पेड बॉलीवुड अभिनेत्रियों की एक सूची है।

  • कंगना रनौत (25 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
जज़मेंटल है क्या, मणिकर्णिका: झाँसी की रानी, सिमरन

कंगना रनौत बॉली वुड ही नहीं बल्कि भारत की सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्रियों में शुमार हैं वह तीन बार भारत के राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित की जा चुकी हैं। वह अपने अभिनय से दर्शकों और फिल्‍म समीक्षकों दोनों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रही हैं। इन दिनों कंगना अपनी एक फिल्‍म के लिये निर्माताओं से 24 से 25 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं और इस समय बॉलीवुड की हाइएस्‍ट पेड ऐक्‍ट्रेस हैं।

  • दीपिका पादुकोण (22 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
पद्मावत, जीरो, राब्ता

दीपिका ने अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और वे भारतीय सेलिब्रिटीज में सबसे चर्चित और आर्कषक सेलिब्रिटी हैं। उन्‍हें आलोचकों के साथ साथ जनता का भी खूब प्‍यार मिला है और इसी के बदौलत उनका नाम आज की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार है। आज उनके प्रशंसकों की संख्‍या लाखों-करोड़ों में है। दीपिका औसतन अपनी एक फिल्‍म के लिये 21 से 22 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

  • प्रियंका चोपड़ा (18 करोड़ )

Actress/Singer/Producer के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
द स्काई इज़ पिंक, द स्काई इज़ पिंक, जय गंगाजल

प्रियंका चोपड़ा, एक अंतरराष्ट्रीय आइकन हैं, जो काफी लंबे समय से फिल्‍मी दुनिया में सक्रिय हैं और अपनी जबरदस्‍ंत अदाकारी के लिये काफी सराहना बटोर चुकी हैं। वह बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं और प्रति फिल्म 18 से 20 करोड़ चार्ज करती हैं।

  • करीना कपूर (17 करोड़)

Actress/Actor/Singer के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
वीरे दी वेडिंग, उड़ता पंजाब, बजरंगी भाईजान

करीना कपूर जिन्‍हें प्‍यार से लोग ‘बेबो’ भी कहते हैं, कई शैलियों की फिल्‍मों में अनेकों तरह के किरदार निभाए हैं। उन्‍हें 6 बार फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार मिल चुका है और बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा फीस लेने वाली अभिन‍त्रियों में उनका नाम चौथे नंबर पर है। करीना सामान्‍यत: एक फिल्‍म के लिये 16 से 17 करोड़ रुपये फीस के रूप में लेती हैं।

  • श्रद्धा कपूर (15 करोड़)

Actress/Singer के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
साहो, छिछोरे, बत्ती गुल मीटर चालू

श्रद्धा कपूर हिन्‍दी फिल्‍मों की प्रसिध्‍द अभिनेत्री और गायक हैं जो कि बॉलीवुड की कई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों में अपने जलवे बिखेर चुकी हैं। फिल्‍मों में वे आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से ए‍क हैं श्रद्धा कपूर प्रति फिल्म 15 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

  • आलिया भट्ट (14 करोड़)

Actress/Singer/Actor के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
गली बॉय, कलंक, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2

आलिया भट्ट, जिनका नाम यह बताने के लिए काफी है कि वह अभिनय में कितनी शानदार हैं और बॉलीवुड में उनकी क्‍या अ‍हमियत है। आलिया अपनी एक फिल्‍म के लिये 13 से 14 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर्स से लेती हैं।

  • कैटरीना कैफ (12 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
भारत, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जीरो

कैटरीना कैफ ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री और मॉडल हैं। फिल्‍मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिये जानी जाती हैं। कैटरीना तेलुगु और मलयालम फिल्‍मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। उन्‍हें भारत के तमाम आकर्षक सेलिब्रिटीज में से एक माना जाता है। कैटरीना एक फिल्‍म के लिये इन दिनों 12 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रही हैं।

  • सोनम कपूर (11 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
द जोया फैक्टर, वीरे दी वेडिंग, संजू

सोनम कपूर हिन्दी फिल्मों में आज के समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता है कि आज की अभिनेत्रियों में सबसे अच्छी परिधान और कपड़ों की समझ उन्हीं को है। सोनम फिल्‍मों में अ‍पने अभिनय के लिये 10 से 11 करोड़ रुपये की डिमांड रख रही हैं।

  • विद्या बालन (10 करोड़)

Actress/Actor के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
महिला मंडली, मिशन मंगल, तुम्हारी सुलू

बॉलीवुड में विद्या अपने बेहतरीन अभिनय और अदायगी के लिए जानी जातीं हैं। विद्या का अब तक फ़िल्मी सफर बेहद सफल रहा है। उन्‍हें एक राष्ट्रीय पुरस्कार और 5 बार फिल्‍मफेयर अवार्ड्स से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। विद्या इन दिनों अपनी एक फिल्‍म के लिये 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं।

  • अनुष्का शर्मा (9 करोड़)

Actress/Producer के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिद्ध फिल्में
संजू, जीरो, परी

अनुष्का शर्मा मशहूर हिन्दी फिल्म अभिनेत्री और फिल्म निर्माता हैं। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वह जाना पहचाना नाम हैं। अनुष्‍का भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की प‍त्‍नी हैं। अनुष्‍का औसतन अपनी एक फिल्‍म के लिये 9 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

  • परिणीति चाेपड़ा (8 करोड़)


Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
केसरी, जबरिया जोड़ी, नमस्ते इंग्लैंड

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता परिणीति चोपड़ा आजकल सबसे अधिक मांग वाली और सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह प्रति फिल्म 7 से 8 करोड़ का शुल्क लेती है।

  • सोनाक्षी सिन्‍हा (7 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
मिशन मंगल, रोमियो अकबर वाॅल्टर, कलंक

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड के सबसे बैंकेबल सितारों में से एक हैं। अपने करियर में कुछ हिट और मिस फिल्‍में करने के साथ, उन्होंने अपनी स्थिति को अच्छी तरह से बनाए रखा है और प्रति फिल्म 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

  • ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन (6 करोड़)

Actress/Actor के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
फन्ने खान, सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल

ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री और 1994 की मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता की विजेता रही हैं। उनका बॉलीवुड में करियर शानदार रहा है और वे भारत की पापुलर और हाईप्रोफाइल सेलिब्रिटीज में से एक मानी जाती हैं। वह हर फिल्‍म के लिये 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

  • जैकलीन फर्नांडीज (5 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
साहो, रेस 3, जुड़वा 2

जैकलीन फर्नांडीज, भी एक और सुंदर और वाणिज्यिक सिनेमा में उत्कृष्ट, श्रीलंकन बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। वह प्रति फिल्म 5 करोड़ चार्ज करती हैं।

  • दिशा पटानी (4 करोड़)

Actress के रूप में प्रसिद्ध

प्रसिध्द फिल्में
भारत, बाघी 2, वेलकम टू न्यूयॉर्क

दिशा पटानी या दिशा पाटणी एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं। दिशा फिल्‍म एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी के लिये आइफा का बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू अवार्ड भी पा चुकी हैं। दिशा इन दिनों औसतन एक फिल्‍म के लिये 4 करोड़ रुपये तक चार्ज कर रही हैं।