ब्रेकिंग: कटघोरा में और मिले 3 नए कोरोना पॉजिटीव.. दो महिला और एक पुरुष शामिल..

0
148

कोरबा 17 अप्रैल, 2020। प्रदेश के कोरबा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात 3 और नए मरीज मिले हैं। बता दें सभी कटघोरा के रहने वाले हैं। 2 दिन पहले इन सभी लोगों का सैम्पल भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार देर रात को आई। प्रदेश में 3 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या अब बढ़कर 13 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में यह संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है, जिनमे कोरबा से अकेले ही 29 मरीज शामिल हैं। गुरुवार को जो 3 नए मरीज मिले हैं, उनमें दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बीते दिनों पॉजिटिव आए लोगों के 100 मीटर के क्षेत्र में ही ये नए मरीज मिले हैं। सभी 3 नए मरीज के गुरुवार देर रात रायपुर एम्स में एडमिट किया गया।

बीते 24 घंटे में 10 मरीज हुए ठीक

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 6 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, इससे पहले बुधवार को 4 मरीजों को अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है। एम्स प्रबंधन की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। अस्पताल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बचकर सिर्फ 13 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 6 मरीजों की छुट्टी की जानकारी प्रदेशवासियों से साझा करते हुए आने वाले चुनैतियों को लेकर आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के प्रति अभी सभी को सतर्क रहना और सावधानी बरतनी है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह और मई के पहले सप्ताह में संक्रमण की बड़ी चुनौतियां है, जिसे हम सभी को बचना है। इसलिए हम सभी को इसके लिए हाथ धोने और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे गाइडलाइन का कठोरता से पालन करना है।