ब्रेकिंग: लापरवाही बरतने वाले 92 सचिवों पर हुई बड़ी कार्रवाई… CEO ने 28 सचिवों का वेतन रोका और 92 का एक दिन का वेतन काटा…

0
170

बलौदाबाजार 7 मार्च, 2020। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सुराजी गांव को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रखा गया था। यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस बैठक में जिला के सभी जनपद पंचायत सीईओ के साथ साथ चयनित ग्राम पंचायत के सचिवों भी उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान विकासखण्ड भाटापारा के 20, कसडोल 10, बिलाईगढ़ 35, सिमगा के 16, पलारी के 14 एवं बलौदाबाजार के 07 सचिव अनुपस्थित रहे। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने बेहद नाराजगी जाहिर करतें हुए सभी 92 अनुपस्थिति पंचायत सचिवो का एक दिन का वेतन काटने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को दिया गया। इसके साथ ही कार्यों की समीक्षा करतें हुए सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने  विकासखंड बिलाईगढ़ में 4, कसडोल 9, सिमगा 13 एवं भाटापारा के 2 ग्राम पंचायतो में गौठान निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य प्रारंभ नही होने के कारण सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों का वेतन रोक दिया गया हैं। इन्हें वेतन अब कार्य प्रारंभ कर फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर ही वेतन निकालने की अनुमति दिया जावेगा।

इन पंचायत के सचिवों पर हुई कार्रवाई..

वेतन कटने वाले सचिवो में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत भरसेला (नया),तुरमा, बरदा, बिटकुली, कोरदा, बेमेतरा, लाहोद, विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत सेमरियाघाट, गुर्रा, बोरसी ब, पथरिया, सुरखी, खम्हरिया, बिटकुली, करहीबाजार, टोनाटार, गुड़ाघाट, मोपकी, चिचपोल, धनेली, लमती, बगबुड़वा, सिल्वा,खपरी एस,लच्छनपुर, पेण्ड्री, मोपर, विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत डूरूमगढ़, पण्डरीपानी, बालपुर,रोहिना,देवरहा,पिपरडूला,गोरबा,चिकनीडीह, बम्हनपुरी,सरसीवा, धनगांव, पण्डरीपाली,धौराभाठा घो,चोरभटठी,तेंदुआ,पिपरभावना ते,परसाडीह,सेंडदूरस,खैरझिटी, खजुरी, गिरवानी,बंदारी,किसड़ा, गाताडीह,कोसमकुण्डा, ओड़काकन,सिंघीटार, झुमका, करबाडबरी, कैथा, सुतीउरकुली, अमलडीहा, दुरूग, डूरूमगढ़,खपरीडीह, विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत साबर, खपरीडीह, रवान, छरछेद, बल्दाकछार, देवरीकला, दर्रा क,अवराई, अमलीडीह, बम्हनी, विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत सकरी प,गिधपुरी,रसौटा,जंगलोर,एवं विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत संजारी(नवागांव), नवापारा, भोथाडीह,बिटकुली, बनसांकरा, कोलिहा, रोहरा,किरवई,तुलसी,मर्राकोना,चैरेंगा,सुहेला, चंदियापथरा,लिमतरा,रावन,कुकराचुन्दा शामिल हैं।