ब्रेकिंग: कामयाब हुए कांग्रेसी! राज्यपाल ने गहलोत सरकार को विधानसभा सत्र बुलाने की दी अनुमति…

0
47

जयपुर। राजस्थान की सियासत में तू डाल-डाल, मैं पात-पात जैसा मामला चल रहा है। स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका वापस ले ली। लगा कि गहलोत खेमा बैकफुट पर है, फिर तभी खबर आई कि हाईकोर्ट ने बीएसपी विधायकों को लेकर बीजेपी की याचिका खारिज कर दी है। और अब खबर आई है कि राज्यपाल ने अशोक गहलोत की वो मांग आखिरकर मान ली है, जिसमें उन्होंने विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की थी। साथ ही, राज्यपाल ने कहा है कि ऐसा कभी नहीं था कि वह विधानसभा सत्र नहीं बुलाना चाहते थे।

गौतलब है कि मांग पूरी न होते देख अशोक गहलोत समर्थक विधायकों ने राजभवन पर धरना तक दिया था, साथ ही आज पूरे देश में राजभवनों पर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर रहे थे। वहीं, इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने कल वर्चुअल अभियान चलाया था- ‘स्पीक अप फॉर डिमॉक्रसी’।