ब्रेकिंग: 6 अधिकारी-कर्मचारियों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए… रैपिड किट से की गई थी टेस्टिंग.. नायब तहसीलदार भी आए चपेट में.. आज इसी जिले में तीन और कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मिले थे..

0
183

महासमुंद। जिले में कोरोना के 6 नए संदिग्ध मिले हैं। दरअसल, ये सभी रैपिड किट टेस्ट में पाए पॉजिटिव पाए गए हैं। खबर मिली है कि सरायपाली के सिंघोड़ा चेकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का रैपिड टेस्ट किया गया है। इस रैपिड टेस्ट में एक नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी और स्वास्थ्य कर्मी के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके सैम्पल्स को जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है। इससे पहले तीन और मजदूरों को रैपिड टेस्ट किट की टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बताया गया था कि यह तीनों ओड़िशा से लौटे थे और इनका टेस्ट कराया गया था जिसमें पॉजिटिव मिला है। हालांकि इसकी रिपोर्ट रायपुर AIIMS को भेजी गई है जिसके बाद फाइनल पुष्टि होगी। अब तक महासमुंद जिले में 24 घंटे में 9वां मामला सामने आ चुका है।

गौरतलब है कि रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी कर्मचारियों का परीक्षण किया जा रहा है। सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल में कोरेंटाइन पर रखा गया है। महासमुंद के कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इसकी पुष्टि की है। इस खबर के बाद एक बार फिर महासमुंद जिले में डर का माहौल है। हालांकि एम्स की रिपोर्ट जारी होने के बाद ही पता चलेगा कि आज पाए गए सभी छह संदिग्ध कोरोना वायरस से ग्रसित हैं या नहीं।