ब्रेकिंग: रैपिड टेस्ट से तीन मजदूरों में मिला कोरोना पॉजिटीव.. पुष्टि के लिए भेजा गया मजूदरों का सैंपल..

0
120

जगदलपुर 5 मई, 2020। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में तीन मजदूरों की रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव आया है। बीती रात एक मजदूर की और आज दो मजदूर की रैपिड टेस्ट किट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी तीन मजदूरों को पृथक कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि हालांकि यह IGM टेस्ट है और इन सबका सैंपल पुष्टि के लिए भेज जा रहा है। वहां से पुष्टि होने के बाद इन्हें इलाज के लिए भेज जाएगा। तीनों मजदूर जगदलपुर बस्तर के हैं। फिलहाल RT-PCR टेस्ट के बाद ही इसकी अंतिम रूप से पुष्टि की जाएगी।

बता दें कि रैपिड टेस्ट किट से जांच को फाइनल नहीं माना जाता है। इसलिए जब तक RT-PCR टेस्ट की​ रिपोर्ट का इंतजार करना होगा, इसके पहले भी रैपिड टेस्ट किट से जांच में कई मरीज पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

प्रवासी मजदूरों और बाहर से आये मजदूरों में यह लक्षण दिखना शुरू हो गया है। दुर्ग, कवर्धा, सूरजपुर में मजदूरों में ही कोरोना पाया गया है। सूरजपुर के मजदूर जहां बाहर के थे वहीं दुर्ग और कवर्धा के मजदूर भी बाहर से आये थे।