ब्रेकिंग: भाजपा सांसद साहू और कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष का विवाद पहुंचा थाने.. दोनों पक्षों ने कराई आई FIR..

0
88

1 अक्टूबर 2019,परमेश्वर कुमार साहू (छुरा)।
महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू और जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रूपेश साहू के बीच एक तरह का जंग छिड़ गया है। जिसके चलते राजनीतिक घमासान शुरू हो गए हैं। वह इस मामले को लेकर जनपद उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के खिलाफ पांडुका थाने में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है ।मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम लोहरसी का है जहां सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।जिसके मुख्य अतिथि महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू थे और विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेसी नेता रूपेश साहू थे।
जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने सीजी मेट्रो को बताया कि लोहरसी में सरस्वती शिशु मंदिर में संकुल स्तरीय बौद्धिक कार्यक्रम में मुझे विशिष्ट अतिथि बनाया गया था ।और मंच में मैं अकेला कांग्रेसी था जैसे कि हर कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सत्कार के पश्चात उद्बोधन होता है जिस पर मुझे भी मंच संचालक द्वारा उद्बोधन के लिए आमंत्रित करते हुए संक्षिप्त शब्दों में बोलने के लिए कहा गया। क्योंकि कार्यक्रम 3:00 बजे का था और उस वक्त लगभग 6-7 बज चुका था। मैंने भी मंच पर माइक पकड़ कर सभी अतिथियों एवं जितने भी लोग उपस्थित थे सब का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में विलंब को लेकर व्यक्तिगत तौर से आयोजक समिति को क्षमा मांगा ।जिसको सुनते ही सांसद चुन्नीलाल साहू मेरे ऊपर अपने स्थान से खड़ा होकर भरे मंच में भी बिखर गए। मैंने दो तीन बार सांसद से पूछा कि मेरी गलती क्या है पूछने पर जोर से और भड़क गए और कहा कि और कहा कि तुम बड़ी बात कर रहे हो सभा का समापन कर दो। जिससे मैं बहुत आहत व प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे बताया कि मुझे सबके सामने अपमानित किया गया शायद मेरी इतनी गलती थी कि मैं एक कांग्रेसी हूं ।इस वजह से मेरे साथ दुर्भावना पूर्वक सांसद द्वारा मुझे हतोत्साहित किया गया।

जनपद उपाध्यक्ष ने फेसबुक पर इसी मामले को लेकर की टिप्पणी

आपको बता दें कि लोहरसी के कार्यक्रम को लेकर जनपद उपाध्यक्ष रूपेश साहू ने फेसबुक पर टिप्पणी किया था। उन्होंने फेसबुक अकाउंट पर लिखा था की स्वतंत्रता सबको है, सांसद द्वारा मेरे उद्बोधन के दौरान टीका टिप्पणी करना सांसद की ऊंची मानसिकता का परिचायक है। इसके बाद तो मानो दोनों पक्षों में घमासान की स्थिति उत्पन्न हो गई। जनपद उपाध्यक्ष रूपेश साहू द्वारा फेसबुक पर किए गए टिप्पणी को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू व भाजपा के समर्थकों ने रूपेश साहू के खिलाफ राजिम थाने में शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए थे। वही आज उक्त मामले को लेकर जनपद उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेसी नेता रूपेश साहू ने भी पांडुका थाने में लिखित शिकायत कर सांसद चुन्नीलाल साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक तरफ सांसद के खिलाफ फेसबुक पर किए गए टिप्पणी को लेकर भाजपा समर्थक एकजुट हो गए हैं। तो वही जिला कांग्रेस भी एकजुट हो गए हैं और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व में पांडुका थाने में शिकायत कर जनपद पंचायत फिंगेश्वर के वर्तमान उपाध्यक्ष रूपेश साहू के साथ लोहारसी के कार्यक्रम में मंच पर सांसद द्वारा अभद्रता की शिकायत थाने में किया है।