ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों की मौत, कोरोना और फ़ूड पॉइजनिंग से थे ग्रसित

0
88

दंतेवाड़ा। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर नक्सलियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। अभी- अभी खबर मिली है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना और फ़ूड पॉइजनिंग से 10 नक्सलियों की मौत हो गई है। साथ ही जंगल में कईयों की चिता जलने की खबर है।

दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में कई बड़े कैडर के नक्सली है। खबर की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने की है। बता दें कि मरने वाले नक्सलियों के नामों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। दक्षिण बस्तर के जंगलों में कोरोना से स्थिति भयावह है। बताया जा रहा है कि मुख्यतः पीएलजीए बटालियन, सीआरसी मेम्बर और प्लाटून मेम्बर कोरोना से संक्रमित है।

100 से ज्यादा नक्सली कोरोना और फ़ूड पॉइजनिंग की चपेट में

जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इनमें 25 लाख रुपए की इनामी सुजाता सहित नक्सलियों के कई अन्य लीडर भी शामिल हैं।