ब्रेकिंग न्यूज : रायपुर नगर निगम की सर्वदलीय बैठक में लिया बड़ा फैसला, वैक्सीन नहीं लगवाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, नहीं मिलेगा राशन…

0
634

रायपुर 22 जून 2021। रायपुर नगर निगम मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक की गई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि नगर निगम के सभी 70 वार्डों में रविवार को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा टीका लगाने वाले वार्डों का सम्मान किया जाएगा।

  • ज्यादा टीकाकरण वाले वॉर्ड को महापौर अलग से विकास निधि दिया जाएगा।
  • वैक्सीनेशन के हिसाब से 10 लाख, 8 लाख और 5 लाख रुपए की तीन श्रेणियों की विकास निधि आवंटित की जाएगी।
  • वैक्सीनेशन महाअभियान की आगामी 10 दिनों के भीतर समीक्षा की जाएगी।
  • वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को राशन दुकानों से राशन नहीं दिया जाएगा।
  • सभी तरह के दुकानदारों, शापिंग मॉल में कार्यरत कर्मचारियों के पास वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर कार्रवाई होगी।
  • नगर निगम की सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया है।