ब्रेकिंग न्यूज : एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, दिवाली के बाद की जाएगी तारीख की घोषणा….

0
404

रायपुर, 25 अक्टूबर 2021। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर एक बार फिर तैयारी शुरू हो गई है। मंत्रिमंडल उप समिति की बैठक में 1 करोड़ पांच हज़ार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया गया है।

वहीं धान खरीदी की तारीख का निर्णय दिवाली के बाद होने वाली बैठक में लिया जाएगा।

मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने धान खरीदी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल 92 लाख धान की ख़रीदी की थी। इस बार एक करोड़ पांच हजार मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। खरीदी के हिसाब से बारदाने की जितनी ज़रूरत है, उसकी व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बैठक में प्रथम दिन से किसानों के बारदाने से ख़रीदी करने का निर्णय लिया गया है।

मंत्री चौबे ने बताया कि धान खरीदी की तारीख़ों को लेकर निर्णय दिवाली के बाद होने वाली बैठक में लिया जाएगा। तारीख की वजह से धान खरीदी ज्यादा प्रभावित नहीं होगी। सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का पूरा धान खरीदेगा।

तैयारियों की बात करें तो अभी शुरुआत है. सभी विभागों में अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से उसना चावल ख़रीदी के लिए अभी अनुमति नहीं मिली है। लगभग 61 लाख मीट्रिक टन चावल ख़रीदने की अनुमति मिली है। पिछले बार 60 लाख मीट्रिक टन चावल ख़रीदने की अनुमति दी गई थी, लेकिन केंद्र सरकार ख़रीद नहीं पायी थी।

इस बार उम्मीद है कि केंद्र सरकार धोखा नहीं देंगी।

इसके पहले मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम, मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारियों की मौजूदगी में धान खरीदी की तैयारी, बारदानों की ख़रीदी, खरीदी लक्ष्य आदि विषयों पर चर्चा की गई।